ठंड में महसूस हाे रही है पार्टनर की कमी, तो करें ये काम

दूसरे कपल्स को देखकर कई बार सिंगल लाेगाें के मन में यह फीलिंग अाती है कि काश! उनकी लाइफ में भी काेई एेसा हाे, जिसके साथ वह समय बिताएं, खूब सारी बातें करें और अपनी हर प्रॉब्लम शेयर कर सकें। यह स्थिति ज्यादातर ठंड के दिनों में होती है, जब खुशी से लाइफ एंज्वॉय करने वाले सिंगल लोगों को भी सर्दियों में पार्टनर की कमी महसूस होने लगती है। अगर आप भी उनमें से ही हैं, तो इस सिचुएशन से कुछ इस तरह निपट सकते हैं, ताकि अापकाे किसी स्पैशल की कमी महसूस न हाे। 

पार्टनर की कमी महसूस हाे ताे क्या करेंः- 
1) अधूरे काम निपटाएं
ऐसी सिचुएशन में आप अपने अधूरे कामों को निपटा सकती है या फिर दूसरे काम काम जैसे ब्लॉग लिखना, कुकिंग करना, बुक पढ़ना आदि करके अपना माइंड डाइवर्ट कर  सकती हैं। 
2) दाेस्ताें के साथ टाइम बिताएं
आप अपने दाेस्ताें के साथ टाइम बिताकर भी इस समस्या से निजात पा सकते हैं, क्याेंकि फ्रेंड्स के साथ खुश होने पर हैप्पी हार्मोन्स रिलीज होते हैं और अापकाे किसी की कमी महसूस नहीं हाेती। 
3) अकेले घूमने जाएं
इस समस्या से निपटने के लिए सोलो ट्रैवेलिंग भी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इससे आपको नई चीजों के बारे में पता चलेगा और आपका मूड भी फ्रेश रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

Pages