मर्दाना ताकत बढ़ाने का सरल घरेलु उपाय

नपुंसकता इसका सम्बंध सीधे जननेन्द्रिय से होता है। इस रोग में रोगी अपनी यह परेशानी, किसी दूसरे को नहीं बता पाता या सही उपचार नहीं करा पाता, मगर जब वह पत्नी को संभोग के दौरान पूरी सन्तुष्टि नहीं दे पाता, तो रोगी की पत्नी को पता चल ही जाता है कि वह नंपुसकता के शिकार हैं। नपुंसकता के दो कारण होते हैं। शारीरिक और मानसिक। चिन्ता और तनाव से ज्यादा घिरे रहने से मानसिक रोग होता है। नपुंसकता शरीर की कमजोरी के कारण होती है। ज्यादा मेहनत करने वाले व्यक्ति को जब पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता, तो कमजोरी बढ़ती जाती है और नपुंसकता पैदा हो सकती है। 

google images
मर्दाना ताकत बढ़ाने का सरल घरेलु उपाय :

जायफल का चूर्ण लगभग आधा ग्राम शाम को पानी के साथ खाने से 6 हफ्ते में ही धातु की कमी और मैथुन में कमजोरी दूर होगी।
रोज गाजर का रस 200 मिलीलीटर पीने से मैथुन शक्ति बढ़ती है।
कौंच के बीज के चूर्ण में तालमखाना और मिश्री का चूर्ण बराबर मात्रा में मिलाकर 3 3 ग्राम की मात्रा में खाने और दूध के साथ पीने से नपुंसकता ख़त्म होती है।
शतावर का चूर्ण 10 ग्राम से 20 ग्राम को चीनी मिले दूध में, सुबह - शाम डालकर पीऐं, इससे नपुंसकता दूर होती है। शरीर की कमजोरी भी दूर होती है।
सूखे सिंघाड़े को कूट पीसकर घी और चीनी के साथ हलवा बनाकर खाने से कुछ ही हफ्ते में नपुंसकता ख़त्म हो जाती है।
उड़द की दाल के थोड़े से लड्डू बना लें। उसमें से 2 2 लड्डू खायें और ऊपर से दूध पी लें। इससे नपुसकता दूर होती है।
ग्वारपाठे का गूदा और गेहूं का आटा बराबर मात्रा में लेकर घी मिला लें। फिर इसके दुगुने वज़न के बराबर शक्कर लेकर हलुआ बनाकर खाने से 7 दिन में नपुंसकता दूर होती है।

No comments:

Post a Comment

Pages