जानिए क्यों शारीरिक संबंध बनाने के बाद पुरुषों को आ जाती है नींद

शादीशुदा जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए शारीरिक संबंध बनाना बहुत जरूरी है। अक्सर इंटीमेट होने के कुछ ही मिनटों बाद ही पुरूषों को नींद आ जाती है। महिलाएं पुरूषों के इस तरह तुरंत सोने को उनकी कमजोरी समझती है। दरअसल, संबंध बनाने के बाद पुरुषों के शरीर में ऑक्सिटोसिन हार्मोन का स्राव बढ़ जाता है जो आराम का अनुभव कराता है और इसके कारण पुरुष सो जाते है।

1. हार्मोंन

पुरूषों में होने वाले बदलाव के कारण अधिकत पुरूष संबंध बनाने के बाद सो जाते है। पुरूषों में होने वाले ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन और प्रोलेक्टिन के स्राव के कारण उन्हें नींद आ जाती है।

2. तनाव

शारीरिक संबंध बनाने के तुंरत बाद पुरूषों को नींद आने से उनकी तनाव और मानसिक स्थिति में बदलाव आता है।

3. थकान

ज्यादातर कपल्स रात के समय संबंध बनाते है। ऐसे में दिनभर की थकावट और तनाव के कारण पुरूषों को नींद आ जाती है।

4. कैलोरी

संबंध बनाते समय महिलाओं से ज्यादा पुरूषों की कैलरी खर्च होती है। इसी कारण संबंध बनाने के तुंरत बाद पुरूष सो जाते है।

5. कॉन्शियस माइंड

इंटीमेट होने के बाद पुरूषों का कॉन्शियस माइंड बंद हो जाता है। ऐसे में संबंध बनाने के बाद उन्हें न चाहते हुए भी नींद आ जाती है।

No comments:

Post a Comment

Pages