इस तरह का कंडोम इस्तेमाल करने से हो सकती है एलर्जी, जाने इसके लक्षण

spermicide या latex इन 2 तरह के कंडोम से आपको बहुत परेशानी हो सकती है यदि आपको यह कंडोम सूट नहीं करते तो आपको नीचे दी गई एलर्जी और लक्षण देखने को मिलेंगे।

यदि इसके इस्तेमाल से आपके गुप्त अंग पर फुंसियां या छाले हो जाते हैं तो आपको तुरंत ही इसका इस्तेमाल करना छोड़ देना चाहिए।
जिन लोगों को यह सूट नहीं करती उनकी आंखों से पानी आने लगता है। जिससे आप को पहचानना चाहिए कि, आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है
पुरुषों द्वारा इनका इस्तेमाल किए जाने के बाद महिलाओं के जननांग में जलन महसूस होने लगती है जो यह संकेत देता है कि, आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इसके उपयोग से यदि आपको BP लो की समस्या हो जाती है। इसका मतलब यह आपके लिए भयंकर एलर्जी उत्पन्न कर सकता है इसलिए आपको latex कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
इंटरकोर्स के बाद ही आपको चक्कर आने लगे हैं तब भी आपको इसका इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए।
यदि आपके शरीर में खुजली होना शुरू हो जाए तो आपको इसका इस्तेमाल छोड़ देना चाहिए।

यदि आपको spermicide या latex से एलर्जी है तो आपको polithurain के बने कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिये। आपको कभी भी तेल वाले लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये। तेल से लेटेक्‍स घुल जाता है और कंडोम को नुकसान पहंचता है।

खबर अच्छी लगी तो दिल का बटन जरूर दबाए। कुछ भी जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में बताइए। रोज जीवन से जुड़ी जरूरी जानकारी जानने के लिए हमें फॉलो करें।

No comments:

Post a Comment

Pages