लड़की प्रेग्नेंट कब और कैसे होती है

जितनी भी महिला शिशु प्राप्त करना चाहती हैं उन महिलाओं में से लगभग 85% महिला 1 वर्ष के अंदर ही गर्भधारण करने में सफल हो जाती हैं. इनमें से 22% महिला तो पहले महीने के अंदर ही गर्भधारण कर लेती हैं. यदि 1 वर्ष तक प्रयास करने पर भी गर्भधारण नहीं हुआ है तो यह समस्या का विषय हो सकता है.

महिला को गर्भधारण करने के लिए कपल्स के बीच संभोग का होना अनिवार्य होता है.ऐसा करने पर पुरुष के X शुक्राणु महिला के गर्भाशय में प्रवेश करते हैं. महिला और पुरुष दोनों के X Y शुक्राणु आपस में मिल जाते हैं. ऐसा होने पर महिला के प्रेग्नेंट होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है. इसके अलावा संभोग ऑब्ल्यूसन के समय के आसपास होना चाहिए. ऑब्ल्यूसन एक ऐसी प्रक्रिया है. जिसमें महिलाओं के अंडाशय से अंडे निकलते हैं. ऑब्ल्यूसन पीरियड्स यानी मासिक धर्म चक्र का पाठ होता है. जोकि पीरियड्स के के समय महिला और पुरुष को संबंध बनाने से गर्भ ठहरने की संभावना रहती है.

No comments:

Post a Comment

Pages