शादी की पहली रात भूलकर भी न करे जल्दबाजी, नहीं तो…

भारत को पूरी दुनिया में संस्कृति की वजह से जाना जाता हैं और हमारे समाज में शादी को एक संस्कार के रूप में माना जाता रहा है। जैसे जीवन में अन्य चीजें अनिवार्य होती हैं, वैसे ही शादी भी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग होता है।हर किसी की जिंदगी में वह ख़ास समय आता है, जब उसकी शादी होती है। शादी किसी भी व्यक्ति के लिए चाहे वह लड़की हो या लड़का एक रोमांचक अनुभव होता है। हर किसी की चाहत होती है कि उसका पार्टनर सुलझा हुआ हो और उससे वह खुलकर अपने मन की बात कर सके।
बता दें कि हमारे भारतीय समाज में शादी हमेशा से ही घर के बड़े सदस्यों की मर्जी से होती है। पहले तो लड़का-लड़की एक दूसरे के बिना देखे ही शादी कर लेते थे। ऐसे में उनसे रोमांस की क्या उम्मीद की जा सकती थी। आज समय बदल भले ही गया है, लेकिन आज भी हमारे यहाँ शादियाँ घर के बड़े लोगों की मर्जी से ही होती हैं। ऐसे में लड़का या लड़की एक दुसरे को बहुत अच्छे से नहीं जान पाते हैं।

अपने अतीत के बारे में ना करें बात
हर इंसान का एक अतीत होता है जिसे वह छोड़कर वह शादी के बाद नए जीवन में प्रवेश करता है। कुछ लोगों का अतीत बहुत ही भयावह होता है। उनके बारे में याद करके भी उनका दिल छलनी हो जाता है। ऐसे में शादी की पहली रात या आने वाली किसी भी रात अपने पार्टनर से उसके अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपका रिश्ता शुरू होने से पहले ही उसमें दरार आ जाती है।

परिवार की कमियों पर ना करें बात
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह एक दूसरे के परिवार की कमियों को हमेशा गिनाते रहते हैं। हर शादी में कोई ना कोई कमी रह जाती है, ऐसे में समझदारी है कि उसे पीछे छोड़कर एक नए जीवन की शुरुआत की जाए। ऐसा करने से आपकी छवि आपके पार्टनर के सामने गलत बनती है और रिश्ते में बहुत जल्दी दरार आने की सम्भावना रहती है।

रोमांस में ना करें जल्दबाजी
शादी की पहली रात को एक दूसरे को अच्छे से जानने का प्रयास करें। जितना बेहतर आप अपने पार्टनर को जानेंगे, उतना ही बेहतर आपका रोमांटिक जीवन बीतेगा। ऐसे में रोमांस में जल्दबाजी करने की बजाय उसको जानने में समय बिताएं। एक बार अच्छे से दोनों एक दूसरे को जान लें फिर शारीरिक सम्बन्ध बनाने में भी सहजता होती है।

जीवनसाथी की बात भी ध्यान से सुनें
कुछ लोगों की आदत होती है कि वह जब बोलना शुरू करते हैं तो खुद ही बोलते रहते हैं। उन्हें इस बात का ध्यान ही नहीं रहता है कि सामने वाला भी कुछ बोल रहा है। ऐसे में वह सामने वाली की बात सुन ही नहीं पाते हैं। यह समय एक दुसरे को जानने का होता है, ऐसे में बिना उनकी सुने कैसे जान सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर की बात को ध्यान से सुनेंगे तो वह आपकी इज्जत भी करेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages